Noida Road Accident: नोएडा में तेज रफ्तार कार का कहर, ई-रिक्शा को मारी टक्कर, दो की मौत, 3 घायल

नोएडा में एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार की चपेट में आने से ई-रिक्शा सवार दो लोगों की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 May 2024, 9:44 AM IST
google-preferred

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में गुरुवार सुबह एक बार फिर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार की चपेट में आने से ई-रिक्शा सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के सेक्टर 33 के पास सुबह करीब 6 बजे हादसा हुआ। बीएमडब्ल्यू कार तेज रफ्तार में थी, जिसके बाद ई- रिक्शा को जोरदार टक्कर लगी। 

जिससे ई-रिक्शा में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई।

इस मामले की जांच कर के पुलिस ने आरोपी बीएमडब्ल्यू चालक सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Published : 
  • 16 May 2024, 9:44 AM IST

Advertisement
Advertisement