कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और पति हर्ष लिंबाचिया के खिलाफ ड्रग्स मामले में NCB ने दायर की चार्जशीट

ड्रग्स के एक मामले में दोनों को साल 2020 में गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वे जमानत पर हैं। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 October 2022, 1:40 PM IST
google-preferred

मुबंई: टीवी की लाफ्टर क्वीन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के खिलाफ ड्रग्स मामले को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कोर्ट में 200 पेज की चार्जशीट दायर की है।  

ड्रग्स के एक मामले में दोनों को साल 2020 में गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वे जमानत पर  हैं। 

NCB ने साल 2020 के अंत में भारती और हर्ष को ड्रग्स का सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उनके घर और ऑफिस में छापेमारी के बाद 86.50 ग्राम गांजा बरामंद किया गया था। NCB के अनुसार, पूछताछ के दौरान भारती सिंह और हर्ष ने गांजे के सेवन की बात को माना था। तदुपरांत उन्हें एनडीपीएस एक्ट 1986 के तहत गिरफ्तार किया गया था। बाद में वे जमानत पर बाहर आ गए थे।