दूसरी बार पैरेंट्स बनने के बाद भारती-हर्ष ने किया पहला पोस्ट, स्पेशल Video में कह दी ये बात

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने 19 दिसंबर को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया। खास बात यह रही कि शूटिंग की तैयारी के दौरान ही उन्हें लेबर पेन शुरू हुआ। अगले दिन भारती और हर्ष ने इमोशनल वीडियो से खुशखबरी साझा की।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 20 December 2025, 2:52 PM IST
google-preferred

Mumbai: कॉमेडी क्वीन Bharti Singh और उनके पति Haarsh Limbachiyaa के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है। 19 दिसंबर को भारती सिंह ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया। दिलचस्प बात यह रही कि यह डिलीवरी पूरी तरह से अनपेक्षित हालात में हुई, जिसने फैंस को भी हैरान कर दिया।

शूटिंग की तैयारी के दौरान आया बड़ा पल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारती अपने टीवी शो Laughter Chefs की शूटिंग के लिए तैयार हो रही थीं, तभी अचानक उनका पानी टूट गया। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों की निगरानी में सुरक्षित डिलीवरी हुई और एक स्वस्थ बेटे ने जन्म लिया।

इस पूरे समय भारती के पति हर्ष लिंबाचिया उनके साथ मजबूती से खड़े रहे। अस्पताल पहुंचने से लेकर डिलीवरी तक हर्ष हर पल भारती का हौसला बढ़ाते नजर आए।

पहले दिन नहीं किया कोई ऐलान

हालांकि बेटे के जन्म के बाद कपल ने तुरंत सोशल मीडिया पर कोई घोषणा नहीं की। इसकी वजह से फैंस काफी समय तक सस्पेंस में रहे और सोशल मीडिया पर लगातार सवाल पूछते रहे कि क्या भारती दूसरी बार मां बन गई हैं।

खास वीडियो से किया बेटे के जन्म का ऐलान

20 दिसंबर को भारती और हर्ष ने सोशल मीडिया पर एक बेहद खूबसूरत और इमोशनल वीडियो शेयर कर अपने दूसरे बेटे के जन्म की खुशखबरी दी। वीडियो के कैप्शन में लिखा था, “It’s a boy again!”। इस अनोखे अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया।

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह को होने वाले हैं ट्विन्स? वायरल Video से फैंस को लगा बड़ा झटका, जानिए सच्चाई

मैटरनिटी शूट की झलक

यह वीडियो भारती के मैटरनिटी शूट का है, जिसमें वह सफेद गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। हर्ष भी सफेद आउटफिट में भारती के साथ ट्विन करते दिखे। वीडियो का पूरा बैकग्राउंड सफेद रखा गया है, जो शांति, पवित्रता और नई शुरुआत का प्रतीक माना जा रहा है।

इमोशनल पलों ने जीता दिल

वीडियो में कपल छोटे-छोटे बेबी कपड़े क्लिप्स से टांगते हुए दिखाई देता है। इसके अलावा सोनोग्राफी की एक झलक भी वीडियो में दिखाई गई है। अंत में हर्ष का भारती को प्यार से गले लगाना उनके मजबूत रिश्ते और आने वाले नए सफर की खुशी को बखूबी दर्शाता है।

सेलेब्स और फैंस ने दी बधाइयां

जैसे ही यह वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। इंडस्ट्री के कई सितारों और लाखों फैंस ने कमेंट कर कपल को शुभकामनाएं दीं और नन्हे मेहमान के लिए ढेर सारा प्यार भेजा।

Bharti Singh Hospitalized: कॉमेडी क्वीन भर्ती भारती सिंह अस्पताल में भर्ती, करानी पड़ी ये सर्जरी

बेटी की चाह, लेकिन बेटे की खुशी

भारती सिंह कई बार इंटरव्यू में यह कह चुकी हैं कि उनकी इच्छा एक बेटी की थी। हालांकि दूसरी बार भी बेटे के जन्म पर कपल पूरी तरह खुश और संतुष्ट नजर आ रहा है। भारती और हर्ष दोनों ही अपने नए फैमिली मेंबर को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 20 December 2025, 2:52 PM IST