NCB: गुजरात-राजस्थान में नशा बनाने वाली चार लैब का खुलासा, 230 करोड़ के नशीले पदार्थ बरामद
टीम ने 2 राज्यों में 4 जगह छापेमारी की है। छापेमारी में टीम को 149 किलो एमडी, 50 किलो एफेड्रिन, 200 लीटर एसिटोन भी बरामद की गई है। इस ड्रग्स की कीमत करीब 230 करोड़ रुपये बताई गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट