Ahmedabad: एनसीबी ने international Drug Racket का किया भंड़ाफोड़, दो किलोग्राम केटामाइन जब्त

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रविवार को अहमदाबाद में अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 December 2024, 3:59 PM IST
google-preferred

अहमदाबाद: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अहमदाबाद ने दो किलोग्राम केटामाइन जब्त कर एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है और तीन नाइजीरियाई नागरिकों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है, एनसीबी ने रविवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपी कूरियर पार्सल के जरिए भारत से विदेशी देशों में केटामाइन की तस्करी करने की साजिश रच रहे थे, एनसीबी ने एक विज्ञप्ति में कहा, जिसमें भारतीय धरती से संचालित संगठित ड्रग अपराध के खिलाफ महत्वपूर्ण कार्रवाई का विवरण दिया गया है।

जब्त किए गए प्रतिबंधित पदार्थ का मूल्य निर्दिष्ट नहीं किया गया है।

एनसीबी अहमदाबाद को 3 दिसंबर को एक प्रारंभिक इनपुट मिला था कि विभिन्न ब्रांडों के मसाले के पैकेटों में छिपाकर लगभग दो किलोग्राम केटामाइन कूरियर एजेंसियों के माध्यम से अमेरिका भेजा जा रहा था।

व्यापक तकनीकी निगरानी और मानव खुफिया जानकारी के साथ ड्रग कानून प्रवर्तन एजेंसी ने अदनान फर्नीचरवाला नामक व्यक्ति पर ध्यान केंद्रित किया, जो पहले पुणे में रहता था, लेकिन बाद में अमेरिका चला गया।

एनसीबी ने कहा कि यह भी पता चला कि फर्नीचरवाला को अमेरिका में मादक पदार्थों की तस्करी के तीन मामलों में नामजद किए जाने के बाद भारत भेजा गया था।