Murder in Mirzapur: मिर्जापुर में सपा कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हत्या, लोगों में आक्रोश

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में सपा कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 January 2025, 1:45 PM IST
google-preferred

मिर्जापुर: जिले के कटरा कोतवाली के हरना की गली में नए वर्ष की रात युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। बुधवार की रात को हमले के बाद परिजन उपचार के लिए ट्रामा सेंटर लेकर आए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

यह है पूरा मामला

कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के हरना की गली में बुधवार की देर रात घर लौटते समय दबंगों ने 22 वर्षीय युवा सपा नेता प्रियांशु ओझा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना के बाद खून से लथपथ प्रियांशु को आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते धारदार हथियार से हमला कर प्रियांशु की हत्या कर दी। कई वर्षों से विवाद चल रहा था। वहीं मृतक के पिता सुरेश चंद्र ओझा ने कटरा कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

पिता ने लगाई गुहार

मृतक प्रियांशु ओझा के पिता सुरेश चंद्र ओझा ने ने बताया उनके बेटे पर कुल्हाड़ी से कई बार वार किया गया। उन्होंने कटरा कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। सुरेश ने कहा कि प्रियांशु समाजवादी पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता था। उन्होंने सपा से इस मामले में मदद की भी गुहार लगाई है।

एसपी का बयान

इस घटना पर मिर्जापुर के अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह ने कहा कि प्रियांशु ओझा की मौत के मामले में उसके पिता ने तीन लोगों को खिलाफ नामजद शिकायत दी है। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे अभियुक्त की तलाश जारी है।