Mitchell Starc: मिचेल स्टार्क ने बनाया गजब रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में छटके 6 विकेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में मिचेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ 3 विकेट छटके हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 6 December 2024, 3:47 PM IST
google-preferred

एडीलेड: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ एडिलेड ओवल में दूसरे टेस्ट मैच में अनोखा रिकॉर्ड बनाया। मिचेल स्टार्क ने 48 रन देकर 48 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। उन्होंने यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, नितिश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा और रविचंद्रन अश्विन को आउट किया। यह पहला मौका है जब मिचेल ने भारत के खिलाफ एक टेस्ट पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। स्टार्क की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में भारत को 180 रनों पर ऑलआउट कर दिया। 

मिटेल स्टार्क ने की नाथन लियोन की बराबरी
मिटेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पारी में पांच विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर के खिलाड़ी बन गये हैं। उन्होंने 24वीं बार पारी में पांच विकेट लिया और डेनिस लिली व नाथन लियोन की बराबरी की।

वहीं मिचेल दूसरे गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर इमरान खान ने ऐसा किया था। 

Published : 
  • 6 December 2024, 3:47 PM IST