मैनपुरी: ट्रेडिंग की आड़ में ठगी करने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़, 2 गिरफ्तार

यूपी के मैनपुरी में पुलिस ने शुक्रवार को ठगी करने वाले गैंग का खुलासा किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 November 2024, 4:39 PM IST
google-preferred

मैनपुरी: जनपद में शुक्रवार को साइबर सेल पुलिस ने ट्रेडिंग की आड़ में ठगी करने  वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 45 हजार रुपए नकद , 3 अदद मोबाइल बरामद किए है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान आयुष्मान पुत्र पंकज विकास नगर लखनऊ, दूसरा अभियुक्त योगेश कुमार पुत्र सुभाष कुमार ग्राम रारबढ़ी मुसैला देवरिया के रुप मे हुई है। 

आरोपियों से बरामद की गई रकम

पुलिस अधीक्षक मैनपुरी विनोद कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।