Maharashtra: सीएम ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, पाकिस्तानी नंबर से आया फोन, जांच शुरू
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पिछले हफ्ते महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। मुंबई के गोरेगांव पुलिस को भेजे गए धमकी भरे ईमेल में एक अज्ञात व्यक्ति ने चेतावनी दी थी कि शिंदे की गाड़ी को बम से उड़ा दिया जाएगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, इस बार मुंबई में मुख्यमंत्री कार्यालय पर बम से हमला करने की धमकी भरा एक वॉट्सऐप मैसेज मिला है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस को वॉट्सऐप पर यह धमकी भरा मैसेज मिला है। इस वॉट्सऐप मैसेज ने राज्य में हड़कंप मचा दिया है।
यह भी पढ़ें |
Mumbai: एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दो गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, ट्रैफिक पुलिस को यह धमकी भरा संदेश वॉट्सऐप पर एक पाकिस्तानी नंबर से मिला। पुलिस जांच विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Mumbai: सॉफ्टवेयर कंपनी के सिस्टम को हैक करने और डेटा नष्ट करने के आरोप में तीन गिरफ्तार, जानें पूरा मामला