महराजगंज ज़िला पंचायत चुनाव के लक्ष्मीपुर ब्लॉक वार्ड नंबर 17 के ग्राम बड़हरा विशम्भरपुर की जनता का मूड़

डीएन ब्यूरो

डाइनामाइट न्यूज उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव पर सबसे बड़ी सीरिज और एक्सक्लूसिव कवरेज के रूप में अपना खास कार्यक्रम 'डाइनामाइट न्यूज संवाद' लेकर आया है। आज की इस सिरीज में जानिये महराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के वार्ड नं 17 के ग्राम बड़हरा विशम्भरपुर की जनता का मूड़



महराजगंज: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका और गांव की सरकार बनाने के लिये होने वाले मतदान से पहले तमाम तरह की चुनावी गतिविधियां और प्रचार अभियान जोरों पर हैं। हर तरह की सामाजिक और राजनैतिक हलचल पर पैनी नजर रखने वाला डाइनामाइट न्यूज़ उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव पर सबसे बड़ी सीरिज और एक्सक्लूसिव कवरेज के रूप में अपना खास कार्यक्रम 'डाइनामाइट न्यूज संवाद' लेकर आया है।  

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर 

'डाइनामाइट न्यूज संवाद' के जरिये जनता और चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को एक मंच पर लाने के हमारे इस प्रयास का मकसद मतदाताओं की अपेक्षाओं और जरूरतों को समझने के साथ उम्मीदवारों के अंदर की उस ताकत, क्षमता और संभावना को तलाशना है, जिसके दम पर वे चुनावी ताल ठोकने उतरे है। यह जनता और उसके भावी जनप्रतिनिधि का सीधा संवाद भी, ताकि दोनों एक-दूसरे से रूबरू हो सकें।       

यह भी पढ़ें: महराजगंज ज़िला पंचायत चुनाव के ब्लॉक सदर, वार्ड नंबर 8, मिठौरा तृतीय की जनता के मूड की पड़ताल 

'डाइनामाइट न्यूज संवाद' की इस सिरीज में जानिये महराजगंज जिले के वार्ड नंबर 17 के बड़हरा विशम्भरपुर गांव की जनता का मूड़ और पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों को लेकर उनकी अपेक्षाओं के साथ ही उम्मीदवारों के दमखम के बारे में

यह भी पढ़ें: महराजगंज ज़िला पंचायत चुनाव के सदर ब्लॉक वार्ड नंबर 32 के सतभरिया के ग्रामीणों का मूड और उम्मीदवार के दमखम की पड़ताल 

सामाजिक और राजनैति परिदृश्य 

जनता का मूड़ और प्रत्याशियों से उनकी अपेक्षाओं को जानने से पहले आइये डालते हैं एक नजर वार्ड नंबर 17  के मौजूदा सामाजिक और राजनैतिक परिदृश्य पर।

27 गांव, 55000 वोटर और 5 उम्मीदवार

लक्ष्मीपुर ब्लॉक के वार्ड नं 17 में कुल 27 गांव है, जिसमें लगभग 55000 के करीब मतदाता है और पंचायत सदस्य के पद के चुनाव के लिये यहां पांच उम्मीदवार मैदान में हैं। 

वार्ड में शामिल गांवों के नाम 

करमहवा बसंतपुर, बनरसिहा कला, बनरसिहा खुर्द, मुङली, हरमंदिर कला, बड़हरा विश्वंभरपुर, महेशपुर मेहदिया, सिसवा तौफीर, करेलिया, बकेनिहा हरैया, बेलवा बुजुर्ग, नईकोट मुडेहरा, परसौनी कला, मोगल्हा, बरगदवा अयोध्या,  बटईडीहा, एकसडवा, महदेवा बसडीला, पकरडीहा, चैनपुर, गुजरौलिया शंकर मिश्र,मझौली,सोंधी,बड़हरा शिवनाथ,विशुनपुर फुलवरिया,पैसिया ललाइन।

प्रत्याशियो के नाम

अनवर अली, सपा
प्रेमशंकर यादव, भाजपा
रामसवार यादव निर्दल
अनिल शर्मा निर्दल
अनवर ठेकेदार बसपा

चाहिये दमदार प्रत्याशी 

डाइनामाइट न्यूज संवाद कार्यक्रम में गांव के लोगों ने बताया कि वो वोट ऐसे प्रत्याशी को देंगे जो गांव में विकास कार्यों को आगे बढ़ा सके। इमानदार और क्षेत्र के लिये समर्पित प्रत्याशी यहां के ग्रामीणों की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इस बार ग्रामीणों क्षेत्र और गांव का विकास करने वाले प्रत्याशी को वोट देने का मन बनाया है। 

जीत के बाद गायब

ग्रामीणों ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि पिछला बार यहां से जिस प्रत्याशी को जिताया गया, वह पांच सालों में एक बार भी गांव में ढ़ंग से नहीं देखा गया। जीत के बाद प्रत्याशी पांच सालों कर एक तरह लापता रहा। विकास के जो दावे-वादे किये गये थे, उन पर भी कोई खास काम नहीं हुआ। जीते हुए प्रत्याशी ने पिछले पांच साल में कई गावों में अपना चेहरा तक नहीं दिखाया।  










संबंधित समाचार