महोबा में Election Fraud का खुलासा, एक घर में दर्ज 243 मतदाता, चुनाव प्रक्रिया पर सवाल
महोबा की पनवाड़ी ग्राम पंचायत में मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी सामने आई है। वार्ड 13 के मकान नंबर 996 में 185 और 997 में 243 मतदाता दर्ज हैं, जबकि वास्तव में कुछ ही लोग निवास करते हैं। प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और सुधार की प्रक्रिया जारी है।