महोबा में Election Fraud का खुलासा, एक घर में दर्ज 243 मतदाता, चुनाव प्रक्रिया पर सवाल

महोबा की पनवाड़ी ग्राम पंचायत में मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी सामने आई है। वार्ड 13 के मकान नंबर 996 में 185 और 997 में 243 मतदाता दर्ज हैं, जबकि वास्तव में कुछ ही लोग निवास करते हैं। प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और सुधार की प्रक्रिया जारी है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 16 September 2025, 8:45 AM IST
google-preferred

Mahoba, Uttar Pradesh: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियों के तहत चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के दौरान महोबा जिले की पनवाड़ी ग्राम पंचायत में गंभीर अनियमितता का मामला सामने आया है। यहां वार्ड संख्या 13 के कुछ मकानों में सैकड़ों फर्जी या असंगत नाम दर्ज पाए गए हैं, जिससे न केवल स्थानीय लोग हैरान हैं, बल्कि निर्वाचन आयोग की प्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

एक ही मकान में 243, दूसरे में 185 मतदाता दर्ज

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मकान नंबर 997 में 243 मतदाताओं के नाम दर्ज हैं, जबकि ठीक सामने स्थित मकान नंबर 996 में 185 नाम शामिल हैं। इसके अलावा मकान नंबर 1702 में भी 29 मतदाता सूचीबद्ध हैं। ये आंकड़े उस वक्त सामने आए जब बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जा रहा था।

Bijnor News: बिजनौर में प्रेम प्रसंग का सनसनीखेज मामला, लड़की ने उठाया खैफनाक कदम

भवन स्वामी खुद हुए परेशान

बीएलओ द्वारा मतदाता सूची दिखाए जाने पर मकान नंबर 996 के स्वामी रविन्द्र कुमार अहिरवार चौंक गए। उन्होंने बताया कि इस मकान में उनके परिवार के कुल सिर्फ 6 सदस्य रहते हैं, जबकि सूची में 185 नाम दर्ज हैं। वहीं, उनके चाचा संतोष अहिरवार के मकान (नं. 997) में केवल 2 ही मतदाता रहते हैं, लेकिन सूची में 243 लोग दर्ज हैं। रविन्द्र ने सवाल उठाया कि इतने लोगों को उनके घर से जोड़ना कहां तक उचित है?

अन्य जातियों के नाम अनुसूचित जाति मकानों में दर्ज

स्थानीय सभासद बबलू और ग्रामीण राकेश कुमार ने भी इस त्रुटि पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह सिर्फ गिनती की गलती नहीं है, बल्कि गंभीर प्रशासनिक लापरवाही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अनुसूचित जाति बाहुल्य इस वार्ड में ब्राह्मण और मुस्लिम समुदाय के मतदाताओं को भी अनुसूचित जाति परिवारों के मकानों से जोड़ दिया गया, जो सामाजिक और प्रशासनिक दोनों ही स्तर पर चिंता का विषय है।

देशभर में मानसूनी बारिश का कहर: बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन से तबाही; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

बीएलओ ने उच्च अधिकारियों को दी जानकारी

इस पूरे मामले में जिम्मेदार बीएलओ जयप्रकाश वर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि जब वह वार्ड 13 के मोहल्ला बजनापुरा में पुनरीक्षण कार्य कर रहे थे, तभी यह गड़बड़ी सामने आई। उन्होंने इसे गंभीर मानते हुए उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंप दी है। उनका कहना है कि यह त्रुटि आयोग के रिकॉर्ड में पहले से दर्ज है और अब उसे सही करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

निर्वाचन विभाग ने दिए सुधार के निर्देश

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आरपी विश्वकर्मा ने बताया कि बीएलओ द्वारा की गई जांच के आधार पर गड़बड़ी की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन से पहले संबंधित मकान नंबरों को ‘क’, ‘ख’, ‘ग’ आदि में विभाजित कर सुधार किया जाएगा, ताकि वास्तविक मतदाताओं की पहचान हो सके।

दिल्ली BMW हिट एंड रन केस: मुख्य आरोपी गगनप्रीत कौर 2 दिनों के लिए गई जेल, अगली सुनवाई 17 सितंबर को

चुनावी तैयारियों पर उठे सवाल

इस गड़बड़ी ने एक बार फिर से चुनावी तैयारियों की पारदर्शिता और विश्वसनीयता पर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं। वार्डवासियों ने निर्वाचन आयोग से मामले की गहराई से जांच की मांग की है। अब देखना यह है कि आयोग इस पर कितनी जल्दी कार्रवाई करता है और भविष्य में ऐसी त्रुटियों को रोकने के लिए क्या कदम उठाता है।

 

Location :