Bijnor News: बिजनौर में प्रेम प्रसंग का सनसनीखेज मामला, लड़की ने उठाया खैफनाक कदम

बिजनौर के गांव सारंग वाला में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को नगीना अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद उसकी हालत सामान्य है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द वैधानिक कार्रवाई करेगी।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 16 September 2025, 8:17 AM IST
google-preferred

Bijnor, Uttar Pradesh: जनपद बिजनौर के थाना बढ़ापुर क्षेत्र अंतर्गत गांव सारंग वाला से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।  सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा उसका उपचार किया गया। फिलहाल युवती की हालत सामान्य बताई जा रही है।

पुलिस ने दिखाई तत्परता, युवती को पहुंचाया अस्पताल

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) नगीना अंजनी चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। युवती की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत नगीना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने तत्परता से इलाज शुरू किया और समय रहते जान बचा ली गई।

देशभर में मानसूनी बारिश का कहर: बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन से तबाही; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

ग्रामीणों ने बताई प्रेम प्रसंग की वजह

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि युवती का गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम संबंध था। बताया जा रहा है कि किसी कारणवश दोनों के बीच मनमुटाव हो गया था, जिससे आहत होकर युवती ने यह खौफनाक कदम उठाया। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है।

सीओ नगीना अंजनी चतुर्वेदी का बयान

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगीना अंजनी चतुर्वेदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "यह मामला थाना बढ़ापुर क्षेत्र के गांव सारंग वाला से जुड़ा हुआ है। युवती द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन किए जाने की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल भिजवाया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।"

Cyber War: पाक हैकर्स का भारतीय इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 1000 से ज्यादा बार हमला, रक्षा सिस्टम को बनाया निशाना

सूचना मिलते ही पुलिस ने दिखाई तत्परता

ग्रामीणों द्वारा पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना दी गई, नगीना क्षेत्राधिकारी अंजनी चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत गांव पहुंची। युवती की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे देर किए बिना नगीना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। पुलिस की तत्परता और चिकित्सकों के समुचित प्रयासों से युवती की जान बचाई जा सकी।

प्रेम प्रसंग बना आत्मघाती कदम की वजह

घटना की जांच के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि पीड़िता का किसी युवक के साथ प्रेम संबंध था। दोनों के बीच हाल ही में कोई विवाद या अनबन हुई, जिससे मानसिक तनाव में आकर युवती ने ज़हर खा लिया। फिलहाल पुलिस ग्रामीणों के बयान और उपलब्ध तथ्यों के आधार पर मामले की गहराई से जांच कर रही है।

देहरादून में देर रात तबाही: मसूरी में मजदूर की मौत, कई होटल और दुकानें बर्बाद, 100 लोगों का रेस्क्यू

पुलिस जांच में जुटी, जल्द होगा खुलासा

पुलिस अब इस मामले में सभी संभावित कारणों और संबंधित व्यक्तियों की भूमिका की जांच कर रही है। युवती के परिजनों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का सच सामने आने की उम्मीद है।

 

Location : 
  • Bijnor

Published : 
  • 16 September 2025, 8:17 AM IST