हिंदी
बिजनौर के गांव सारंग वाला में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को नगीना अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद उसकी हालत सामान्य है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द वैधानिक कार्रवाई करेगी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) नगीना अंजनी चतुर्वेदी
Bijnor, Uttar Pradesh: जनपद बिजनौर के थाना बढ़ापुर क्षेत्र अंतर्गत गांव सारंग वाला से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा उसका उपचार किया गया। फिलहाल युवती की हालत सामान्य बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) नगीना अंजनी चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। युवती की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत नगीना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने तत्परता से इलाज शुरू किया और समय रहते जान बचा ली गई।
देशभर में मानसूनी बारिश का कहर: बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन से तबाही; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि युवती का गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम संबंध था। बताया जा रहा है कि किसी कारणवश दोनों के बीच मनमुटाव हो गया था, जिससे आहत होकर युवती ने यह खौफनाक कदम उठाया। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है।
बिजनौर: थाना बढ़ापुर क्षेत्र के गांव सारंग वाला में प्रेम प्रसंग के चलते युवती ने खाया ज़हरीला पदार्थ। पुलिस ने समय रहते पहुंचकर अस्पताल में भर्ती कराया, हालत अब सामान्य। पुलिस जांच में जुटी, जल्द होगी वैधानिक कार्रवाई। #Bijnor #UPPolice #CrimeNews pic.twitter.com/N8dwd2gwVU
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 16, 2025
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगीना अंजनी चतुर्वेदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "यह मामला थाना बढ़ापुर क्षेत्र के गांव सारंग वाला से जुड़ा हुआ है। युवती द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन किए जाने की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल भिजवाया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।"
ग्रामीणों द्वारा पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना दी गई, नगीना क्षेत्राधिकारी अंजनी चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत गांव पहुंची। युवती की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे देर किए बिना नगीना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। पुलिस की तत्परता और चिकित्सकों के समुचित प्रयासों से युवती की जान बचाई जा सकी।
घटना की जांच के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि पीड़िता का किसी युवक के साथ प्रेम संबंध था। दोनों के बीच हाल ही में कोई विवाद या अनबन हुई, जिससे मानसिक तनाव में आकर युवती ने ज़हर खा लिया। फिलहाल पुलिस ग्रामीणों के बयान और उपलब्ध तथ्यों के आधार पर मामले की गहराई से जांच कर रही है।
देहरादून में देर रात तबाही: मसूरी में मजदूर की मौत, कई होटल और दुकानें बर्बाद, 100 लोगों का रेस्क्यू
पुलिस अब इस मामले में सभी संभावित कारणों और संबंधित व्यक्तियों की भूमिका की जांच कर रही है। युवती के परिजनों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का सच सामने आने की उम्मीद है।