

देहरादून के सहस्रधारा क्षेत्र में सोमवार रात बादल फटने से दो से तीन होटल और कई दुकानें मलबे में दब गई। गांव वालों ने 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला। वहीं, मसूरी में मलबा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई।
देहरादून में देर रात तबाही
Uttarakhand: देहरादून के सहस्रधारा क्षेत्र में सोमवार देर रात बादल फटने से इलाके में भारी तबाही मच गई। इस आपदा से न केवल स्थानीय व्यापारिक प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचा, बल्कि सैकड़ों लोगों की जान पर भी खतरा मंडरा गया। वहीं, मसूरी में मलबा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
कार्डीगाड़ में बादल फटा, मुख्य बाजार तबाह
रात करीब 11:30 बजे के आसपास सहस्रधारा क्षेत्र के कार्डीगाड़ गांव में बादल फटने की सूचना मिली। ग्राम प्रधान राकेश जवाड़ी ने बताया कि अचानक तेज आवाज के साथ भारी मात्रा में मलबा मुख्य बाजार की ओर बह आया। 2 से 3 बड़े होटल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। एक मार्केट में स्थित 7-8 दुकानें पूरी तरह ध्वस्त हो गई। करीब 100 लोग मलबे के बीच फंसे हुए थे, जिन्हें गांव वालों ने तुरंत रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
श्रीलंका ने हॉन्गकॉन्ग को हराकर एशिया कप 2025 में बनाई जगह, अब 18 सितंबर को अफगानिस्तान से भिड़ेगी
कुछ लोग लापता होंगे
प्रधान ने आशंका जताई कि कुछ लोग लापता हो सकते हैं, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। स्थानीय लोग और प्रशासनिक टीमें लापता व्यक्तियों की तलाश में जुटी हैं।
राहत एवं बचाव कार्य में बाधा
रात दो बजे आपदा कंट्रोल रूम से जानकारी दी गई कि एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमों को मौके के लिए रवाना किया गया है। लेकिन रास्तों में मलबा भर जाने के कारण टीमें समय पर घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई। लोक निर्माण विभाग (PWD) की जेसीबी मशीनें रास्ता साफ करने में जुटी हुई हैं ताकि राहत कार्य तेजी से आगे बढ़ सके। आईटी पार्क के पास भी भारी मलबा आने से सॉन्ग नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। पुलिस ने इलाके के लोगों को अलर्ट जारी कर नदी किनारे से दूर रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है।
बड़ी खबर: ITR फाइल की अंतिम डेडलाइन बढ़ी, जानें कितना अतिरिक्त समय मिला?
मसूरी में मलबा गिरने से एक मजदूर की मौत
मसूरी के झड़ीपानी क्षेत्र में देर रात हुई मूसलधार बारिश से एक बड़ा हादसा हो गया। यहां मजदूरों के अस्थायी आवास पर मलबा गिर गया। हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे अस्पताल भेजा गया है। पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटे। कोतवाल संतोष कुंवर ने बताया कि अन्य मजदूरों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।
स्थिति नियंत्रण में लेकिन चुनौती अभी बाकी
सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर भी स्थिति की निगरानी की जा रही है। अभी तक किसी तरह की जनहानि की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन हालात लगातार बदल रहे हैं।