

श्रीलंका ने हॉन्गकॉन्ग को 4 विकेट से हराकर एशिया कप 2025 के सुपर-4 में प्रवेश किया। निसांका की 68 रनों की पारी और हसरंगा के तेज 20 रनों ने टीम को जीत दिलाई। हॉन्गकॉन्ग की टीम तीन हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
श्रीलंका ने हांगकांग को हराया
Dubai: श्रीलंका ने एशिया कप 2025 के ग्रुप बी मुकाबले में हॉन्गकॉन्ग को रोमांचक मैच में 4 विकेट से हराकर सुपर-4 चरण में प्रवेश कर लिया है। यह मुकाबला सोमवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। जिसमें श्रीलंकाई टीम ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और रणनीति तीनों मोर्चों पर संतुलन दिखाया।
इस जीत के साथ श्रीलंका ने ग्रुप बी में लगातार दो मुकाबले जीतकर 4 अंकों के साथ टॉप पोजिशन हासिल की। वहीं, लगातार तीन हार के साथ हॉन्गकॉन्ग का एशिया कप 2025 का सफर समाप्त हो गया।
हॉन्गकॉन्ग की अच्छी शुरुआत, लेकिन अंत कमजोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हॉन्गकॉन्ग की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। टीम की शुरुआत तेज रही, खासकर जीशान अली (23 रन, 17 गेंद) ने पहले 4 ओवर में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम को 38 रनों तक पहुंचाया। लेकिन इसके बाद श्रीलंका ने कसी हुई गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।
Asia Cup 2025: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त, कप्तान सूर्या का दिखा जलवा
निजाकत खान (नाबाद 52 रन, 38 गेंद) और अंशुमान रथ (48 रन, 46 गेंद) के बीच 61 रनों की तीसरे विकेट की साझेदारी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि अंतिम ओवरों में अपेक्षित तेजी नहीं मिल पाई। दुष्मंथा चमीरा (2/29) और हसरंगा (1 विकेट) ने शानदार गेंदबाजी की।
निसांका की फिफ्टी और हसरंगा की फिनिशिंग
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत संभली हुई रही। शुरुआती विकेटों के बावजूद, पथुम निसांका ने 68 रन (44 गेंद) की तेज और आकर्षक पारी खेलकर रनचेज की नींव रखी। उन्होंने कुसल परेरा (20 रन) के साथ 57 रन की साझेदारी की।
हालांकि एक समय श्रीलंका 119/2 से 127/6 पर आ गई थी, लेकिन वानिंदु हसरंगा (नाबाद 20 रन, 9 गेंद) ने आखिर में संयम और आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी करते हुए टीम को 18.5 ओवर में 6 विकेट पर 153 रन तक पहुंचा दिया।
बड़ी खबर: ITR फाइल की अंतिम डेडलाइन बढ़ी, जानें कितना अतिरिक्त समय मिला?
हॉन्गकॉन्ग की फील्डिंग में चूके मौके
हॉन्गकॉन्ग के लिए यह हार केवल रणनीति की नहीं, फील्डिंग की भी रही। पथुम निसांका को 40 और 60 रनों के स्कोर पर जीवनदान मिला, जो अंत में महंगा साबित हुआ। इसके अलावा नो बॉल पर विकेट गंवाना भी उनके स्कोर को महंगा पड़ा।
ग्रुप स्टैंडिंग और आगे का मुकाबला
इस हार के साथ हॉन्गकॉन्ग की टीम ग्रुप बी से बाहर हो गई है। उन्हें पहले ही बांग्लादेश (7 विकेट से) और अफगानिस्तान (94 रन से) शिकस्त दे चुके थे। टीम 0 अंकों और -2.151 नेट रन रेट के साथ टूर्नामेंट से बाहर हुई। वहीं श्रीलंका अब 18 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-4 में अपनी ताकत आजमाएगी।