

एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पाकिस्तान द्वारा दिए गए 128 रनों के लक्ष्य को भारत ने सिर्फ 16 ओवर में हासिल कर लिया।
भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त
Dubai: एशिया कप 2025 का मुकाबला आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान द्वारा दिए गए 128 रनों के लक्ष्य को महज 16 ओवर में ही हासिल कर लिया और टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम रखा।
पाकिस्तान की पारी
इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया। कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को 2-2 सफलता मिली। पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान ने 40 रन बनाए। जबकि अंतिम ओवरों में शाहीन अफरीदी ने 16 गेंदों में 33 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन ही बना सकी।
Asia Cup 2025: भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल, 7 विकेट से दी करारी शिकस्त#AsiaCup2025 #INDvsPAK #IndiaVsPakistan #India #PakistanCricket #BCCI pic.twitter.com/JUQNTTRvA0
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 14, 2025
भारत की बल्लेबाजी
128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरू से ही आक्रामक रवैये में दिखी। हालांकि पारी की शुरुआत में ही शुभमन गिल 10 रन बनाकर स्टम्प आउट हो गए। उन्हें सैम अयूब ने आउट किया। इसके बाद मैदान पर उतरे अभिषेक शर्मा ने तेज तर्रार पारी खेली और केवल 13 गेंदों में 31 रन बनाए। लेकिन चौथे ओवर में ही वह भी सैम अयूब की गेंद पर आउट हो गए।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की पाक के खिलाफ एक और बड़ी जीत#AsiaCup2025 #INDvsPAK #IndiaVsPakistan #India #PakistanCricket #BCCI pic.twitter.com/3M2YwHJgVs
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 14, 2025
मगर इसके बाद पारी को संभाला कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने। दोनों ने 56 रनों की अहम साझेदारी की। तिलक वर्मा ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 31 रन बनाए। 13वें ओवर में उनके आउट होने के समय तक भारत का स्कोर 97 रन था।
इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हुए कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 16वें ओवर में शानदार छक्का लगाकर मैच खत्म किया और नाबाद 47 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
भारत की जीत के मायने
भारत की यह जीत टूर्नामेंट में उसका आत्मविश्वास बढ़ाने वाली है। टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में बेहतर प्रदर्शन किया। कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और प्रदर्शन की जमकर तारीफ हो रही है।
मैच के दौरान स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था और दोनों देशों के फैंस अपनी-अपनी टीमों को सपोर्ट कर रहे थे। भारत की जीत के बाद भारतीय फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई और सोशल मीडिया पर भी #IndiaWins ट्रेंड करने लगा।