DN Exclusive: महराजगंज ज़िला पंचायत चुनाव के सदर ब्लॉक वार्ड नंबर 32 के सतभरिया के ग्रामीणों का मूड और उम्मीदवार के दमखम की पड़ताल

डीएन ब्यूरो

डाइनामाइट न्यूज उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव पर सबसे बड़ी सीरिज और एक्सक्लूसिव कवरेज के रूप में अपना खास कार्यक्रम 'डाइनामाइट न्यूज संवाद' लेकर आया है। आज की इस सिरीज में जानिये महराजगंज जिले के सदर ब्लॉक के वार्ड नंबर 32 के सतभरिया गांव के जनता का मूड़ और प्रत्याशियों का दमखम



महराजगंज: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका और गांव की सरकार बनाने के लिये होने वाले मतदान से पहले तमाम तरह की चुनावी गतिविधियां जोरों पर हैं। हर तरह की सामाजिक और राजनैतिक हलचल पर पैनी नजर रखने वाला डाइनामाइट न्यूज़ उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव पर सबसे बड़ी सीरिज और एक्सक्लूसिव कवरेज के रूप में अपना खास कार्यक्रम 'डाइनामाइट न्यूज संवाद' लेकर आया है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर 

'डाइनामाइट न्यूज संवाद' के जरिये जनता और चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को एक मंच पर लाने के हमारे इस प्रयास का मकसद मतदाताओं की अपेक्षाओं और जरूरतों को समझने के साथ उम्मीदवारों के अंदर की उस ताकत, क्षमता और संभावना को तलाशना है, जिसके दम पर वे चुनावी ताल ठोकने उतरे है। यह जनता और उसके भावी जनप्रतिनिधि का सीधा संवाद भी, ताकि दोनों एक-दूसरे से रूबरू हो सकें।       

यह भी पढ़ें: महराजगंज ज़िला पंचायत चुनाव के ब्लॉक सदर, वार्ड नंबर 8, मिठौरा तृतीय की जनता के मूड की पड़ताल 

'डाइनामाइट न्यूज संवाद' की इस सिरीज में जानिये महराजगंज जिले के सदर ब्लॉक के वार्ड नंबर 32 के सतभरिया गांव की जनता का मूड़ और प्रत्याशियों को लेकर उनकी अपेक्षाओं के साथ ही उम्मीदवारों के दमखम के बारे में

चुनावी परिदृश्य 

जनता का मूड़ और प्रत्याशियों के दावों को जानने से पहले आइये डालते हैं एक नजर इस वार्ड नंबर 32 के मौजूदा सामाजिक और राजनैतिक परिदृश्य पर।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: गैरकानूनी जीवनदायिनी अस्पताल के खिलाफ बड़ा एक्शन, संचालक समेत सभी नर्सिंग स्टाफ गिरफ्तार, भेजे गये जेल

17 गांव, 6 प्रत्याशी और 40 हजार से अधिक वोटर 

वार्ड नंबर 32 में कुल 17 गांव है और यहां 6 प्रत्याशी मौदान में है। यहां के वोटरों की अनुमानित संख्या 40 हजार से 45 हजार है। 

चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी 

गिरिजेश मिश्र, सपा 
चौधरी विजय सिंह, बीजेपी 
दीप कुमार शाही
झब्बर गौड़, निर्दल
अभय सिंह, निर्दल
तसौवर हुसैन, AIMIM

वार्ड में शामिल गाँवों का नाम

रामपुरवा,सतभरिया, करमहा,गौनरिया, फुलवरिया,  भिसवा, इमिलिया,कृत पिपरा, कोदईला,पकड़ी खुर्द,खेम पिपरा, सवना, सवरेजी,गीदहा, सिसवा राजा, दरौली

ग्रमीणों की पसंद

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में यहां के ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें विकास को मायने देने, ग्रामीणों के सुख-दुख में काम आने, जमीन से जुड़ा नेता चाहिये। एक युवक का कहना है कि प्रत्याशी का चुनाव जाति-धर्म और उम्र के आधार पर न होकर केवल उसकी योग्यता और सक्षमता के आधार पर होना चाहिये। वहीं कुछ लोगों ने सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाले प्रत्याशी को प्राथमिकता देने के बात की।

सभी ग्रामीणों की राय के साथ यहां के प्रत्याशियों द्वारा जिन मुद्दों को लेकर जनता को लुभाया जा रहा है, उसके लिये आप कृपया डाइनामाइट न्यूज का पूरा वीडियो देखें। 










संबंधित समाचार