महराजगंज: दुल्हन के परिवार का बेवजह उत्पीड़न बरगदवा थानेदार को पड़ा महँगा, SP ने छिनी थानेदारी

महराजगंज में बरगदवा के थानेदार अजित कुमार से एसपी डॉ. कौस्तुभ ने थानेदारी छीन ली है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये एसपी के इस एक्शन के बारे में

Updated : 9 May 2022, 3:07 PM IST
google-preferred

महराजगंज: बरगदवा के थानेदार अजित कुमार के खिलाफ एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बड़ी कार्यवाही की है। थानेदार अजित को तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बरगदवा थाने के एक गाँव में 29 अप्रैल को एक लड़की की बारात आई थी। उसी गाँव का एक लड़का जयमाला के दौरान दूल्हा-दुल्हन के मंच पर चढ़ा और उसने दूल्हे की धक्का देकर मंच से नीचे गिरा दिया। उसके बाद लड़की कि बारात वापस चली गईं। इस मामले को लेकर लड़की के पिता ने थाने में तरीर दी थी।

जानकारी के मुताबिक थानेदार अजित कुमार ने दूल्हे को धक्का देकर मंच से नीचे गिराने वाले आरोपी लड़के के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय लड़की के घर वालों को धमकाते हुए मुकदमा तक दर्ज नहीं किया। मामला दर्ज न होने पर लड़की के परिजनों ने एसपी के पास पहुंचकर थानेदार के खिलाफ पूरे मामले की जानकारी दी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस लड़की के परिजनों की शिकायत पर एसपी ने मामले को लेकर जाँच के आदेश दिये। जांच में दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से थानेदार बरगदवा पर कार्यवाही करते हुए लाईन हाजिर कर दिया गया। एसपी के एक्शन से पुलिस विभाग के कई अफसरों को बड़ा सबक मिल गया है।

Published :