महराजगंज: ब्लॉक प्रमुख की सात सीटों पर अंतिम सियासी घमासान जोरों पर, भारी सुरक्षा व्यस्था के बीच वोटिंग शुरु, जानिये ताजा अपडेट

महराजंगज जिले में कुल 12 में से 7 ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव के लिये आज अंतिम राजनीतिक घमासान होने जा रहा है। इन सात सीटों के लिये भारी सुरक्षा व्यस्था के बीच मतदान शुरू हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 July 2021, 11:25 AM IST
google-preferred

महराजगंज: तमाम तरह की कथित धांधली और सियासी सरगर्मियों के बीच जिले में आज ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव के लिये अंतिम घमासान शुरू हो गया है। कड़ी सुरक्षा व्यस्था के बीच जनपद की सात सीटों के लिये मतदान अपने नियत समय पर शुरू हो गया है। नामांकन के दौरान हुई घटनाओं को देखते हुए आज सभी विकास खंड मुख्यालयों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। भारी पुलिस और सुरक्षा बलों की मौजूदगी में वोटिंग हो रही है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज पुलिस की आंखों में धूल झोंक टॉप टेन अपराधी अनिल गुप्ता पहुंचा कोतवाली

आज सुबह सबसे पहले मिठौरा ब्लॉक से मतदान शुरू होने की खबर आयी। यहां वोटिंग वाले सदस्य नियत समय से पहले ही पहुंचच गये थे। इसी तरह अन्य ब्लॉक पर भी मतदान के लिये सदस्यों का पहुंचना शुरू हो गया है। मतदान 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक चलेगा और उसके बाद मतों की गिनती होगी। मतगणना के बाद चुनाव परिणाम आझ ही घोषित किये जाएंगे। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर

जनपद में कुल 12 ब्लॉकों में से अब तक 5 प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित कर लिया गया है। जनपद में आज धानी ब्लॉक, बृजमनगंज ब्लॉक, नौतनवां ब्लॉक  लक्ष्मीपुर ब्लॉक निचलौल ब्लॉक घुघुली ब्लॉक और मिठौरा ब्लॉक प्रमुख के पदों के लिये मतदान हो रहा है। अधिकतर सीटों पर भाजपा और सपा प्रत्याशियों में सीधी टक्कर बतायी जा रही है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज का चर्चित निक्कू जायसवाल हत्याकांड, सुनिये मृतक युवा व्यापारी के छोटे भाई धीरज की पीड़ा

अब तक जिले में अब तक जिन पांच ब्लॉक प्रमुखों का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है, उनकी लिस्ट निम्न तरह से है।

1) सदर ब्लॉक: सोनी कश्यप, बीजेपी समर्थित
2) परतावल: आनन्द शर्मा, बीजेपी समर्थित
3) सिसवा: कोदई निषाद, बीजेपी समर्थित
4) पनियरा: वेद प्रकाश शुक्ला, बीजेपी समर्थित 
5) फरेंदा: मनीषा, समाजवादी पार्टी समर्थित 

यह भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल

आज ब्लॉक प्रमुख की जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उन सीटों की स्थिति और उम्मीदवारी निम्न तरह से है। 

1) धानी ब्लॉक

सपा से रामखेद तिवारी
बीजेपी से मिथिलेश
निर्दल अनुराग

2) बृजमनगंज ब्लॉक 

बीजेपी से उदय राज यादव
निर्दल राममिलन
निर्दल बैजू

3) नौतनवां ब्लॉक 

सपा से राधा रमन चौधरी
बीजेपी से राकेश मद्धेशिया

4) लक्ष्मीपुर ब्लॉक 

निर्दल अंजली पांडेय 
निर्दल इंद्रावती
निर्दल अर्पण पांडेय

5) निचलौल ब्लॉक

निर्दल घनश्याम कन्नौजिया
बीजेपी से रमाशंकर गौतम

6) घुघुली ब्लॉक 

बीजेपी से रीता देवी
सपा से आश देवी

7) मिठौरा ब्लॉक 

बीजेपी से उर्मिला देवी
निर्दल रणजीत बहादुर सिंह उर्फ पप्पू सिंह

No related posts found.