अपनी बदहाली पर रो रहा है नईकोट रेलवे स्टेशन, शिकायत के बाद भी प्रशासन कर रहा नजरअंदाज

डीएन ब्यूरो

अपनी बदहाली पर रो रहा है नईकोट रेलवे स्टेशन। यहां रोजाना सैंकड़ों यात्री आते हैं पर सुविधा के नाम पर उन्हें कुछ नहीं मिल रहा है। शिकायत करने के बाद भी प्रशासन परेशानी को नजरअंदाज कर रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

बदहाल नईकोट रेलवे स्टेशन
बदहाल नईकोट रेलवे स्टेशन


महराजगंजः नईकोट रेलवे स्टेशन से रोज लगभग 500 लोग यात्रा करते हैं। यहां पर यात्रा करने वाले लोगों को कई रह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार शिकायत करने के बाद भी प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।

यह भी पढ़ें: बस और ट्रेलर के बीच हुई जबरदस्त टक्कर, कई गंभीर घायल 

इस स्टेशन पर ना पानी पीने की कोई उचित व्यवस्था है, ना ही बैठने के लिए। उजाले के लिए पोल लगे है, लेकिन उसमें केवल 2 पोल की ही लाइट जलती है। इसकी शिकायत ग्रामीणों और यात्रियों ने स्टेशन मास्टर से की है, इसके बाद भी कोई सुधार नहीं है।

यह भी पढ़ेंः महराजगंज में गुंडागर्दी चरम पर, दरवाजे पर ही हुआ युवक पर जानलेवा हमला  

इस स्टेशन पर प्लेटफार्म नीचा है। जिसके कारण कितने लोग चढ़ते और उतरते वक्त अपनी जान गवां बैठे हैं, या तो गंभीर रूप से चोटिल हो जाते हैं। इसके बावजूद रेलवे प्रशासन की तरफ से यहां ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 










संबंधित समाचार