Lok Sabha Poll: राहुल गांधी का भाजपा सरकार पर एक और बड़ा आरोप, जानिये क्या कहा

डीएन ब्यूरो

लोक सभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर लगातार हमला बोल रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी


नयी दिल्ली: लोक सभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर लगातार हमला बोल रहे हैं। राहुल गांधी ने अब भाजपा पर एक और आरोप लगाया है। 

यह भी पढ़ें: आगरा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हुए अखिलेश यादव

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सोमवार को राहुल गांधी ने भाजपा पर संविदा व्यवस्था को लगातार बढ़ावा देने का आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि नए पद निकालना तो दूर, केंद्र सरकार के खाली पड़े पदों पर भी कुंडली मारकर बैठे हैं।

यह भी पढ़ें | Lok Sabha Poll: राहुल गांधी लड़ेंगे रायबरेली से और केएल शर्मा अमेठी से, नामांकन के लिये पहुंचे सोनिया, प्रियंका और राहुल

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल जल्द हो सकते गिरफ्तार

राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस' (इंडिया) युवाओं के लिए ‘‘नौकरी के बंद द्वार’’ खोलेगा। विपक्षी गठबंधन द्वारा सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए ठोस योजना तैयार की गई है।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, "देश के युवाओ, एक बात नोट कर लो। नरेन्द्र मोदी की नीयत ही रोजगार देने की नहीं है। नए पद निकालना तो दूर वह केंद्र सरकार के खाली पड़े पदों पर भी कुंडली मारकर बैठे हैं।"

यह भी पढ़ें | राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर लगाया महिला विरोधी होने का आरोप, जानिये क्या है पूरा मामला

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की वायनाड सीट पर बड़ा सियासी खेल, CPI ने उतारा उम्मीदवार

उन्होंने कहा कि अगर संसद में पेश किए गए केंद्र सरकार के आंकड़ों को ही मानें तो 78 विभागों में 9 लाख 64 हज़ार पद खाली हैं।

राहुल गांधी ने दावा किया कि महत्वपूर्ण विभागों में ही देखें तो रेलवे में 2.93 लाख, गृह मंत्रालय में 1.43 लाख और रक्षा मंत्रालय में 2.64 लाख पद खाली हैं।










संबंधित समाचार