Aishwarya Rai Bachchan: मां-बहन तक पहुंची बात, ऐश्वर्या राय बच्चन पर दिए राहुल गांधी के बयान को लेकर भड़कीं सिंगर, जानिये पूरा मामला

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन पर दिये गये बयान को लेकर सिंगर सोना मोहपात्रा भड़क उठीं और बात मां-बहन तक जा पहुंची। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 February 2024, 1:37 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन(Aishwarya Rai Bachchan) पर दिया गया बयान चर्चाओं में है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर सिंगर सोना मोहपात्रा (Sona Mohapatra)भड़क उठीं और बात मां-बहन तक जा पहुंची। ऐश्वर्या राय का नाम लेने को लेकर सोना मोहपात्रा ने कांग्रेस नेता को खरी-खोटी सुनाई है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सिंगर सोना महापात्रा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने राहुल के इस इस बयान को अपमानजनक बताते हुए एक्ट्रेस का पक्ष लिया है और कहा है कि राजनीतिक फायदे के लिए नेताओं को महिलाओं को अपमानित करना छोड़ना होगा।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी को बड़ी राहत, सुल्तानपुर की अदालत से मिली जमानत, जानिये पूरा मामला 

सिंगर ने एक्स पर लिखा- कुछ राजनेता फायदा उठाने के लिए अपने भाषणों में महिलाओं को अपमानित करते हैं? यकीनन कुछ लोग किसी की मां-बहन को इसी तरह अपमानित करते होंगे और यह आपको बेहतर पता होना चाहिए? साथ ही ऐश्वर्या राय बेहतरीन डांस भी करती हैं।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिये AAP और कांग्रेस में गठबंधन को लेकर जानिये ये बड़े अपडेट 

दरअसल राहुल गांधी ने 20 फरवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान  अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन पर निशाना साधा था। राहुल ने अपने भाषण में उन्होंने ऐश्वर्या राय के नाम का भी जिक्र किया था।