केरल सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दी सौगात, सहायिकाओं के वेतन में वृद्धि की

केरल सरकार ने रविवार को राज्य में 60,000 से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के वेतन में 1,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 January 2024, 5:09 PM IST
google-preferred

तिरुवनंतपुरम: केरल सरकार ने रविवार को राज्य में 60,000 से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के वेतन में 1,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की।

वित्त मंत्री के. एन. बालगोपाल ने कहा कि ऐसी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के वेतन में एक हजार रुपये की वृद्धि की जाएगी, जो कि 10 साल से अधिक समय से सेवाएं दे रही हैं।

यह भी पढ़ें: केरल में कोविड-19 के 128 नए मामले आए, एक की मौत

उन्होंने एक बयान में कहा कि अन्य लोगों के वेतन में 500 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी।

वेतन वृद्धि का लाभ क्षेत्र की कुल 60,232 कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: इस राज्य में खोले जाएंगे 1,000 नए आंगनवाड़ी केंद्र, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वर्तमान में, राज्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को क्रमशः 12,000 रुपये और 8,000 रुपये का मासिक वेतन मिलता है।

बयान के अनुसार वे दिसंबर, 2023 से संशोधित वेतन के लिए पात्र होंगी।

बयान में कहा गया है कि राज्य में एकीकृत बाल विकास योजना (आईसीडीएस) के तहत 33,115 आंगनवाड़ी केंद्र हैं।

Published : 
  • 28 January 2024, 5:09 PM IST

Advertisement
Advertisement