इस राज्य में खोले जाएंगे 1,000 नए आंगनवाड़ी केंद्र, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

पंजाब की सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में 1,000 नए आंगनवाड़ी केंद्र खोलेगी। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार

Updated : 28 June 2023, 5:44 PM IST
google-preferred

लुधियाना: पंजाब की सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में 1,000 नए आंगनवाड़ी केंद्र खोलेगी।

उन्होंने कहा कि 6,000 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भर्ती की प्रक्रिया भी जल्द ही पूरी की जाएगी।

मंत्री ने कहा कि नए आंगनवाड़ी केंद्र खोलने के अलावा, मौजूदा भवनों का नवीकरण भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।

कौर ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए 8.2 करोड़ रुपये का मानदेय भी कुछ दिनों के भीतर जारी किया जाएगा।

उन्होंने यहां से 20 किलोमीटर दूर दोराहा में एक वृद्धाश्रम में एक समारोह में ये बातें कहीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मंत्री ने दोहराया कि राज्य सरकार राज्य में बच्चों, महिलाओं और वृद्धों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं, विशेषकर गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के कल्याण और आंगनवाड़ी सेवाओं को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

Published : 
  • 28 June 2023, 5:44 PM IST