आंगनबाड़ी में बर्तनों के नाम पर भ्रष्टाचार की ‘खिचड़ी’, सरकारी धन की लूट, जानिये पूरा मामला
देवरिया के 291 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए लाखों रुपये की लागत से खरीदे गए किचन सेट में भ्रष्टाचार की बू ने प्रशासन को हिलाकर रख दिया है। टेंडर के जरिए हुई इस खरीदारी में बर्तनों की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठे हैं। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय ने मामले की जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है। बच्चों के लिए शुद्ध भोजन की योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है।