Amethi News: आंगनबाडी कार्यकत्री कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठी, अधिकारियों पर गंभीर आरोप

अधिकारियों द्वारा लगातार की जा रही प्रताड़ना से तंग आकर आज बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी महिला कार्यकत्री कलेक्ट्रेट पहुंची और धरने पर बैठ गई। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Updated : 16 June 2025, 4:39 PM IST
google-preferred

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी से खबर सामने आई है। यहां विभागीय उदासीनता और अधिकारियों द्वारा लगातार की जा रही प्रताड़ना से तंग आकर आज बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी महिला कार्यकत्री कलेक्ट्रेट पहुँची और धरने पर बैठ गई।धरने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे एसडीएम को आंगनबाडी कार्यकत्री ने शिकायती पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग की।

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक,   महिलाओं का आरोप था कि विभाग द्वारा जबरन आधार कार्ड में लगे फोटो के हिसाब से फोटो खींचकर इकेवाईसी भरने का आदेश दिया गया जबकि कई साल पुराने आधार कार्ड की तरह कैसे फोटो खींचा जा सकता है।इसके साथ ही सीडीपीओ द्वारा नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल ये पूरा मामला अमेठी के गौरीगंज स्थित कॉलक्ट्रेट परिसर का है जहां आज दोपहर बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी महिला कार्यकत्री पहुंची और धरने पर बैठ गई। धरने की सूचना मिलते ही अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मौके पर पहुँचे और शिकायती पर लेकर कार्यवाही का आस्वाशन दिया।आंगनबाड़ी कार्यकत्री संघ की जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिंदु गुप्ता ने बताया कि राशन या अन्य सामानों को लेकर ग्रामीण हमे परेशान करते है।अब विभाग के अधिकारी भी प्रताड़ित करने लगे है।विभाग द्वारा कहा जा रहा है कि आप घर घर जाकर ई केवाईसी भरिये और उस इकेवाईसी मे वही फोटो होनी चाहिए जो आधार कार्ड में लगी है।

सुपरवाईजर लगातार नौकरी से निकालने की धमकी

जानकारी के मुताबिक, अब लोगो का कई साल पुराना आधार कार्ड बना है अब उस हिसाब से कैसे फोटो खींचा जा सकता है।हम।लोगो को 6 हजार रुपए वेतन मिलता है और जो मोबाइल भी है वो पुराना हो चुका है उससे फोटो नही खींचा जा सकता है।सीडीपीओ और सुपरवाईजर द्वारा लगातार नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है।चार साल पहले जब मोबाइल दिया गया तब रिचार्ज कियाया गया था। दोबारा कभी रिचार्ज नही किया गया। अब हम लोगों की मांग है कि हम लोगो को अच्छा मोबाइल दिया जाए और उसे हर महीने रिचार्ज किया जाये जिससे कि हम लोग बेहतर काम कर सके।

UP Weather: पूर्वांचल में मौसम के कहर से मचा हाहाकार, तीन जिलों में बिजली गिरने से मासूमों समेत कई की गई जान

 

 

Location : 
  • Amethi

Published : 
  • 16 June 2025, 4:39 PM IST