Jalaun News: विधवा महिला ने लगाया आंगनवाड़ी नियुक्ति में हेराफेरी का आरोप, कलेक्ट्रेट में सौंपा शिकायती पत्र

उरई शहर की विधवा महिला कल्पना देवी पत्नी स्वर्गीय देवेंद्र ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन को एक शिकायती पत्र सौंपा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 31 May 2025, 4:06 PM IST
google-preferred

जालौन: यूपी के जालौन जिले के उरई शहर के सुशीलनगर मुहल्ले की निवासी विधवा महिला कल्पना देवी पत्नी स्वर्गीय देवेंद्र ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन को एक शिकायती पत्र सौंपा। इस पत्र के माध्यम से उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में तैनात बाबू रमाकांत दोहरे पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ती के पद पर नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितता और दस्तावेजों में हेराफेरी का गंभीर आरोप लगाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कल्पना देवी ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि वह उरई की मूल निवासी हैं और उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ती के रिक्त पद के लिए आवेदन किया था। उनका आवेदन क्रमांक AWW/38/457/618188 है, जिसे उन्होंने 28 अक्टूबर 2024 को जमा किया था।

महिला ने कागजों में हेरफेर का लगाया आरोप

कल्पना देवी ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि शासनादेश में स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए हैं कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ती के पद पर नियुक्ति में विधवा और विकलांग महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बावजूद, जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में तैनात रमाकांत दोहरे द्वारा कथित तौर पर दस्तावेजों में हेराफेरी की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि इस पद के लिए जिस उम्मीदवार की नियुक्ति की गई है, वह न तो उक्त वार्ड की निवासी है और न ही वह विधवा कोटे की पात्रता रखती है।

पद नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर भी महिला ने उठाए सवाल

कल्पना देवी ने अपने शिकायती पत्र में प्रशासन से मांग की है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ती के रिक्त पद की नियुक्ति प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच की जाए। उन्होंने कहा कि यह समझ से परे है कि नियुक्ति प्रक्रिया में किस आधार पर गैर-पात्र उम्मीदवार को चुना गया, जबकि शासनादेश में विधवा और विकलांग महिलाओं को प्राथमिकता देने का स्पष्ट उल्लेख है। उन्होंने जिला प्रशासन से अनुरोध किया कि इस मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए और शासनादेश के अनुसार उन्हें नियुक्ति प्रदान की जाए।

अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने कहा कि शिकायत की गंभीरता को देखते हुए इसकी निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि विधवा महिला जालौन के उरई की निवासी हैं और आंगनवाड़ी कार्यकर्ती के रिक्त पद पर नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितता और दस्तावेजों में हेराफेरी की शिकायत लेकर पहुंची थी।

Location : 

Published :