महराजगंज: गरीबों और लाभार्थियों के हक पर डाका, जानिये बृजमनगंज का ये मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज ब्लॉक क्षेत्र के महुलानी ग्राम सभा की महिलाओं ने आंगनबाड़ी के खिलाफ मोर्चा खोलकर जमकर प्रदर्शन किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रदर्शन करती महिलाएं
प्रदर्शन करती महिलाएं


बृजमनगंज (महराजगंज): जनपद के बृजमनगंज ब्लॉक क्षेत्र के महुलानी ग्राम सभा के फागूजोत और सुमेरपुर की अनगिनत महिलाओं ने वहां की आंगनबाड़ी के खिलाफ मोर्चा खोल प्रदर्शन किया है। महिलाओं ने आंगनबाड़ी पर गरीबों के हक पर डाका डालने का गंभीर आरोप लगाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक प्रदर्शनकारी महिलाओं का बड़ा गंभीर आरोप है कि यहां की आंगनबाड़ी तीन-चार सालों में एक दो-बार ही पोषाहार का वितरण करती हैं और कहती हैं कि सरकार द्वारा इतना ही हमें बांटने को मिलता है।

हर सेंटर पर धांधली

महिलाओं का कहना है कि सच्चाई यह है कि सरकार द्वारा हर महीने पोषाहार वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। किंतु अमूमन हर आंगनबाड़ी सेंटर पर धांधली का यही हाल हो रहा है।

बोले शिकायतकर्ता
शिकायतकर्ता सुनयना, किरन विनीता, सरस्वती सहित कई महिलाओं ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताते हुए कहा कि इसकी सूचना काफी बार प्रधान से लेकर सीडीपीओ से कर चुके हैं किन्तु आज तक कोई सुनवाई नहीं  हुई। हम लोग काफी निराश हैं। 

उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर लाभार्थियों के साथ आंगनवाड़ी केंद्र द्वारा धोखा हो रहा है और जिम्मेदार मौन हैं। सरकारी योजनाओं पर पानी फेर रहे हैं। 

बोले नवागत सीडीपीओ
इस मामले को लेकर जब डाइनामाइट न्यूज ने सीडीपीओ बृजमनगंज अनुराग त्रिपाठी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच करवाई जायेगी और जांच के बाद मामले में उचित कार्यवाही की जायेगी।










संबंधित समाचार