केरल में कोविड-19 के 128 नए मामले आए, एक की मौत

केरल में कोविड-19 128 नए मामले आए और पिछले 24 घंटे संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 December 2023, 2:05 PM IST
google-preferred

तिरुवनंतपुरम: केरल में कोविड-19 128 नए मामले आए और पिछले 24 घंटे संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर सोमवार सुबह आठ बजे अद्यतन जानकारी के अनुसार केरल में 128 नए मामले आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,128 हो गई है।

राज्य में संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु की सूचना है जिससे तीन साल पहले महामारी शुरू होने के बाद से संक्रमण से मारे गए लोगों की संख्या अब बढ़कर 72,064 हो गई है।

संक्रमण की पुष्टि होने के बाद बीमारी से उबर चुके, अस्पताल से छुट्टी पा चुके या राज्य से जा चुके लोगों की संख्या 247 है। इसे मिला कर राज्य में संक्रमण से उबर चुके इस श्रेणी के लोगों की संख्या बढ़कर अब तक 68,38,529 हो चुकी है।

मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने राज्य के लोगों को आश्वस्त किया कि केरल में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बावजूद घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में इस संक्रामक रोग से निपटने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।