

झामुमो के नेता हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि झारखंड के लोग इसका ‘‘करारा जवाब’’ देंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोलकाता: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि झारखंड के लोग इसका ‘‘करारा जवाब’’ देंगे।
यह भी पढ़ें: झारखंड मुद्दे पर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने राज्यसभा से किया वॉकआउट
बनर्जी ने कहा कि सोरेन उनके एक करीबी दोस्त हैं और उन्होंने उनके पक्ष में मजबूती के साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता जताई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं एक मजबूत आदिवासी नेता हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करती हूं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थित केंद्रीय एजेंसियों की प्रतिशोधात्मक कार्रवाई से एक लोकप्रिय निर्वाचित सरकार को कमजोर करने की साजिश हो रही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वह मेरे एक करीबी दोस्त हैं और मैं इस मुश्किल समय में लोकतंत्र की रक्षा के लिए उनके साथ मजबूती से खड़ी हूं। झारखंड के लोग इसका करारा जवाब देंगे।’’
झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सोरेन को बुधवार को धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया था।