Tamil Politics: कॉलीवुड अभिनेता विजय की राजनीतिक पार्टी का जल्द होगा रजिस्ट्रेशन, जनरल काउंसिल ने दी मंजूरी
तमिल फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता विजय ने शुक्रवार को राजनीति में कदम रखने की घोषणा की। उन्होंने राजनीतिक दल ‘‘तमिझागा वेत्री कषगम’’ (टीवीके) का गठन किया है और 2026 का तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चेन्नई: तमिल फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता विजय ने शुक्रवार को राजनीति में कदम रखने की घोषणा की। उन्होंने राजनीतिक दल ‘‘तमिझागा वेत्री कषगम’’ (TVK) का गठन किया है और 2026 का तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
विजय ने एक बयान में कहा कि राजनीति कोई पेशा नहीं, बल्कि ‘‘पवित्र जनसेवा’’ है।
यह भी पढ़ें: एम के स्टालिन का सीएए को लेकर आया बड़ा बयान, तमिलनाडु में नहीं होने देंगे लागू
‘‘तमिझागा वेत्री कषगम’’ का शाब्दिक अर्थक ‘‘तमिलनाडु विजय पार्टी’’ है।
यह भी पढ़ें |
Birthday Special: अपनी मेहनत से फिल्म इंडस्ट्री में बनाया खास मुकाम, लाखों दिलों पर करते हैं
उनकी इस घोषणा के बाद उनके प्रशंसकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। कुछ समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि अभिनेता राजनीति में कदम रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: धरने पर बैठीं सीएम ममता बनर्जी, मोदी सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप
तमिलनाडु में अतीत में कई लोग अभिनय की दुनिया से राजनीति में कदम रख चुके हैं। इनमें सबसे प्रमुख एम.जी. रामचंद्रन और जे. जयललिता हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विजय ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी और न ही किसी का समर्थन करेगी क्योंकि हाल ही में हुई आम परिषद और कार्यकारी परिषद की बैठकों में ऐसा निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ें |
नहीं रहे बॉलीवुड के कालिया, दिग्गज अभिनेता विजू खोटे का हुआ निधन
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पार्टी के काम को प्रभावित किए बिना उस फिल्म को पूरा करने का फैसला किया है जिसके लिए मैं पहले ही प्रतिबद्ध हूं।’’
विजय का कहना है कि वह जनसेवा की राजनीति में खुद को झोंक देंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसे तमिलनाडु के लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूं।’’