हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर ED टीम ने बोला धावा, झारखंड के CM हो सकते गिरफ्तार, जानिये ये अपडेट

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम में धावा बोला है। सोरेन की गिरफ्तारी की संभावनाएं भी जतायी जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 January 2024, 10:55 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ गई है। सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने धावा बोला है। सोरेन की गिरफ्तारी की संभावनाएं भी जतायी जा रही है। सोरेन के दिल्ली आवास पर केंद्रीय बलों की तैनाती बढ़ा दी है। दिल्ली में झारखंड भव पर भी ईडी टीम के पहुंचने की खबरें है।

झारखंड के सीएम के दक्षिण दिल्ली के शांतिनिकेतन स्थित आवास पर सोमवार सुबह ईडी की टीम पहुंची। ईडी के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस और केंद्रीय बलों को टीम भी मौजूद है।  

यह भी पढ़ें: झारखंड में हलचल, ED से 10वां समन मिलते ही देर रात दिल्ली रवाना हुए CM हेमंत सोरेन

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोरेन के कथित जमीन घोटना में ईडी ने लगातार 10 समन भेजने के बाद यह नया एक्शन लिया है। इससे पहले सोरेन हर बार ईडी की पूछताछ से बचते रहे हैं। सोरेन का कहना था कि मार्च तक उनके पास कोई समय है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस के मालखाने में भीषण अग्निकांड, 450 वाहन जलकर खाक 

अब जब सोरेन दिल्ली पहुंचे तो ईडी टीम उनके आवास पर पहुंच गई। माना जा रहा है कि ईडी उनसे पूछताछ कर सकती है और जरूरत पड़ने को गिरफ्तारी तक भी की जा सकती है।

Published : 
  • 29 January 2024, 10:55 AM IST

Advertisement
Advertisement