Sports: मंदी के बावजूद आईपीएल की ब्रांड वैल्यू 47,500 करोड़
दुनिया की बहुचर्चित ट्वंटी 20 इंडियन प्रीमियर लीग देश की अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बावजूद अपनी लोकप्रियता के चरम पर है
नई दिल्ली: दुनिया की बहुचर्चित ट्वंटी 20 इंडियन प्रीमियर लीग देश की अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बावजूद अपनी लोकप्रियता के चरम पर है और गत वर्ष की तुलना में मौजूदा वर्ष 2019 में उसकी ब्रांड वैल्यू सात फीसदी बढ़कर 47,500 करोड़ रूपये पहुंच गयी है।
यह भी पढ़ें |
IPL 2023: सिराज को फोन कर व्यक्ति ने मांगी RCB की अंदर की जानकारी, क्रिकेटर ने की BCCI से शिकायत
यह भी पढ़ें: Sports पूर्व क्रिकेटर कपिल देव हरियाणा खेल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नियुक्त
वैश्विक सलाहकार कंपनी डफ एंड फेल्प्स की आईपीएल की ब्रांड वैल्यूएशन को लेकर गुरूवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018 में जहां भारत में खेली जाने वाली ट्वंटी 20 लीग की ब्रांड कीमत 41,800 करोड़ रूपये थी वहीं वह वर्ष 2019 में 47,500 करोड़ रूपये पहुंच गयी। यह बढ़ोतरी तब दर्ज की गयी है (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
History: तस्वीरों में देखिये आज का इतिहास, जानिये..भारत और विश्व में 30 जून की प्रमुख घटनाएं