जानें.. पीएम मोदी कैसे निकालते हैं कड़क और जोशीली आवाज, कहां से मिलती है ऊर्जा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजनीति से हटकर यदि एक आम व्यक्ति के नजरिये से देखा जाए तो उनकी कई खूबियां काफी लुभावनी मानी जाती है। जोशीली आवाज, कड़क अंदाज, फैशन, सैर-सपाटा, पहनावा आदि ऐसी चीजें है, जिनके कारण वो अक्सर चर्चा में भी रहते हैं। जानें, पीएम मोदी आखिर कैसे बने रहते हैं इतने ऊर्जावान..डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..