Karnataka: येदियुरप्पा का कर्नाटक सरकार पर निशाना, बेहद कम समय में ही गंवा दी अपनी लोकप्रियता

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक की सिद्धरमैया नीत कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के तुरंत बाद अपनी लोकप्रियता गंवाने का दावा करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बी एस येदियुरप्पा ने मंगलवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी के नेता प्रदेश सरकार की ‘विफलताओं’ के मुद्दे पर राज्य भर का दौरा करेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भाजपा वरिष्ठ नेता बी एस येदियुरप्पा
भाजपा वरिष्ठ नेता बी एस येदियुरप्पा


बेंगलुरु:  कर्नाटक की सिद्धरमैया नीत कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के तुरंत बाद अपनी लोकप्रियता गंवाने का दावा करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बी एस येदियुरप्पा ने मंगलवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी के नेता प्रदेश सरकार की ‘विफलताओं’ के मुद्दे पर राज्य भर का दौरा करेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि सूखे जैसे अहम मुद्दों के बावजूद सरकार ने उनका समाधान करने के बजाय जनविरोधी नीति अपनाई है।

उन्होंने कहा, ‘‘महत्वपूर्ण नेताओं की आज हुई बैठक में हमने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बहुत कम समय में ही इस सरकार ने अपनी लोकप्रियता गंवा दी है और ऐसी स्थिति में पहुंच गई है जहां उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।’’

यहां पार्टी पदाधिकारियों की बैठक का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सूखा से प्रभावित है। कई ज्वलंत मुद्दे हैं लेकिन सरकार ने उनका समाधान नहीं किया है तथा वह जन-विरोधी नीति अपना रही है।’’

पार्टी के संसदीय बोर्ड के सदस्य येदियुरप्पा ने कहा कि यह फैसला किया गया है कि गणपति उत्सव (18 सितंबर) के बाद भाजपा नेता पूरे राज्य का दौरा करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘हम हर जिले में हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं को इकट्ठा करेंगे और अपनी कार्य योजना के अनुसार काम करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चर्चा अब भी जारी है, हमारी पार्टी के सभी नेताओं और पदाधिकारियों ने अपने सुझाव दिए हैं, हम आने वाले दिनों में अपनी कार्य योजना पर फैसला करेंगे।’’










संबंधित समाचार