

बुलंदशहर पुलिस पर इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर आदेश सैनी की पिटाई का गंभीर आरोप लगा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
बुलंदशहर: बुलंदशहर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। पुलिस पर इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर आदेश सैनी की पिटाई का गंभीर आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि आदेश सैनी एकेडमी से कोचिंग देकर जब घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में एक ऑटो की टक्कर के बाद सड़क पर जाम लग गया। इसी दौरान पुलिस से आदेश का विवाद हो गया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आदेश सैनी का कहना है कि पुलिस उन्हें पकड़कर सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र की खुर्जा गेट चौकी ले गई, जहां उन्हें थप्पड़ मारे गए और लाठियों से पीटा गया।
बुलंदशहर में इंटर नेशनल प्लेयर की पुलिस ने की पिटाई
➡️एकेडमी से कोचिंग देकर लौट रहे थे नेशनल प्लेयर आदेश सैनी
➡️पुलिस ने चौकी ले जाकर की पिटाई
➡️ऑटो की टक्कर के बाद सड़क पर जाम के दौरान हुआ था विवाद
➡️पीड़ित प्लेयर के मुताबिक पुलिस ने मारे चांटे और लाठियों से पीटा
➡️पोलैंड… pic.twitter.com/5tnQFdr3j9— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) April 9, 2025
इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन
खास बात यह है कि आदेश सैनी का चयन पोलैंड में होने वाली इंटरनेशनल क्रॉसमिंटन चैंपियनशिप के लिए हो चुका है। ऐसे में एक उभरते हुए खिलाड़ी के साथ हुई यह घटना खेल जगत और आम जनता दोनों में नाराज़गी पैदा कर रही है।
पीड़ित ने की सख्त कार्रवाई की मांग
पीड़ित खिलाड़ी आदेश सैनी ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, घटना के बाद से पुलिस विभाग पर सवाल उठ रहे हैं और इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठ रही है। फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।