गोरखपुर में यातायात पुलिस ने चलाया ये खास अभियान

गोरखपुर में यातायात पुलिस ने मंगलवार को खास अभियान चलाया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रेपोर्ट,,

Updated : 18 March 2025, 8:38 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात पुलिस ने मंगलवार को शहरभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए चलाया गया।

अभियान के तहत मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों की विशेष जांच की गई। इस दौरान छह वाहनों में अनधिकृत साइलेंसर पाए जाने पर चालान किया गया। वहीं, मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने और बेचने वाले दुकानदारों की भी सख्त निगरानी की गई।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार इसके अलावा, नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 11 वाहनों को टो कर यार्ड में भेजा गया। यातायात बाधित करने वाले 69 चारपहिया और 154 दोपहिया वाहनों पर भी चालान की कार्रवाई की गई।

यातायात पुलिस ने कुल 1005 वाहनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं में चालान किया।

पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 18 March 2025, 8:38 PM IST

Advertisement
Advertisement