गोरखपुर में यातायात पुलिस ने चलाया ये खास अभियान

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर में यातायात पुलिस ने मंगलवार को खास अभियान चलाया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रेपोर्ट,,

अभियान चला कर जांच करती यातायात पुलिस
अभियान चला कर जांच करती यातायात पुलिस


गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात पुलिस ने मंगलवार को शहरभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए चलाया गया।

अभियान के तहत मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों की विशेष जांच की गई। इस दौरान छह वाहनों में अनधिकृत साइलेंसर पाए जाने पर चालान किया गया। वहीं, मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने और बेचने वाले दुकानदारों की भी सख्त निगरानी की गई।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कुख्यावत अपराधी जिला बदर

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार इसके अलावा, नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 11 वाहनों को टो कर यार्ड में भेजा गया। यातायात बाधित करने वाले 69 चारपहिया और 154 दोपहिया वाहनों पर भी चालान की कार्रवाई की गई।

यातायात पुलिस ने कुल 1005 वाहनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं में चालान किया।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur Crime: इवेंट प्लानर बनकर देती थी धोखा, हुक्काबार में लड़कियों की सौदेबाजी कराने वाली गिरफ्तार

पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार