

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने विपक्षी गठबंधन इंडिया अलायंस को लेकर गुरुवार को बड़ा बयान दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: इंडिया गठबंधन को लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया सामने आई है। उमर ने कहा कि बदकिस्मती की बात यह है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं बुलाई जा रही है इसलिए इस पर कोई स्पष्टता नहीं है, न नेतृत्व को लेकर, न एजेंडा को लेकर और यह भी कि हम आगे साथ रहेंगे भी या नहीं।
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के घटक दल आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के दिल्ली में अलग-अलग चुनाव लड़ने से दोनों पार्टियों के बीच मनमुटाव की खबरें आ रही हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीएम अमर अब्दुल्ला ने कहा कि दिल्ली के चुनाव से हमारा कोई लेना देना नहीं है।
मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा कि भाजपा का मुकाबला किस तरह से बेतहर ढंग से किया जा सकता है, यह तो आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और वह पार्टियां तय करें जो वहां पर मैदान में हैं। इससे पहले के दो बार लगातार चुनावों में आप कामयाब रही। इस बार दिल्ली के लोग क्या फैसला लेते हैं इसके लिए इंतजार करना होगा।
आरजेडी नेता के सवाल इंडिया गठबंधन लोकसभा के लिए था। का जवाब देते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जहां तक मुझे याद है कि इस पर कोई वक्त की सीमा नहीं लगाई गई थी। बदकिस्मती की बात यह है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं बुलाई जा रही है। इसलिए इस पर कोई स्पष्टता नहीं है, न नेतृत्व को लेकर, न एजेंडा को लेकर और यह भी कि हम आगे साथ रहेंगे या नहीं।
दिल्ली के चुनाव हो जाएं उसके बाद इंडिया गठबंधन के जो सहयोगी दल हैं उनको बुलाया जाए और इन बातों को स्पष्ट किया जाए। अगर यह सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था तो इसे बंद करिए, फिर हम अपना काम अलग से करेंगे। अगर लोकसभा चुनाव के बाद यह विधानसभा के लिए भी है तो फिर हमें मिलकर काम करना होगा।
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के घटक दल आम आम पार्टी को सपोर्ट कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी, टीएमसी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना केजरीवाल की पार्टी को सपोर्ट कर रहे हैं। दिल्ली की सभी सीटों पर कांग्रेस और आम आदी पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही है।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान हो गया है। सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक फेज में 5 फरवरी को वोटिंग होगी तो वहीं 8 फरवरी को नतीजे आएंगे।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: