Agra: तीन दिन तक बीवी के शव के साथ सोता रहा पति, हत्या की वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

मामूली विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का मर्डर कर दिया। मर्डर के बाद तीन दिन तक बीवी के साथ सोता रहा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 April 2025, 12:24 PM IST
google-preferred

आगरा: थाना नाई की मंडी क्षेत्र के सुंदरपाड़ा में एक ई-रिक्शा चालक ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी शक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

हत्या की वजह क्या बनी?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि आरोपी शक्ति से पूछताछ में पता चला है कि उसकी पत्नी पार्वती उर्फ शिवानी सोशल मीडिया पर रील बनाने की शौकीन थी और अक्सर अनजान नंबरों से बातचीत करती थी। इसी कारण पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ता गया।

हत्या से पहले कई बार हुआ विवाद

पति को शक था कि पार्वती किसी और से बात करती है। 20 दिन पहले भी दोनों में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद पार्वती भोपाल चली गई थी। शक्ति किसी तरह उसे मना कर वापस लाया, लेकिन कुछ ही दिनों बाद वह अपनी भतीजी के साथ कैला देवी के दर्शन के लिए चली गई। शक्ति वहां भी पहुंच गया और शुक्रवार को जबरदस्ती उसे घर वापस ले आया। इसके बाद फिर दोनों के बीच झगड़ा हुआ।

निर्मम हत्या की वारदात

रविवार सुबह करीब 10 बजे जब पार्वती ने फिर से झगड़ा शुरू किया तो शक्ति अपना आपा खो बैठा। उसने पहले पत्नी का मुंह कपड़े से कसकर बांध दिया, जिससे वह चिल्ला न सके। फिर रसोई से चाकू लाकर उसका गला रेत दिया। खून बहता देख शक्ति को डर लगा कि कहीं वह बच न जाए। इसलिए उसने ब्लेड से उसकी कलाई की नसें भी काट दीं।

हत्या के बाद क्या किया?

हत्या के बाद शक्ति शव को ठिकाने लगाने की फिराक में था, लेकिन मौका नहीं मिल पाया। वह रातभर शव के साथ ही कमरे में सोता रहा और दिन में पड़ोसियों से सामान्य रूप से बातचीत करता रहा, जिससे किसी को शक न हो।

पुलिस जांच में आरोपी गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शक्ति को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।