Gorakhpur में Attempt to Murder का आरोपी ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
गोरखपुर पुलिस ने हत्या का प्रयास करने के आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खूबर

गोरखपुर: अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में वांछित 10,000 रुपये के इनामी अपराधी राहुल सोनकर को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: Attempt to Murder का आरोपी इनामी बदमाश ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
घटना का संक्षिप्त विवरण
गोरखपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में दिनांक 21 फरवरी 2025 को अभियुक्त राहुल सोनकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर वादी और उसके पिता पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया था। इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर ने अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: खजनी में नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने दबोचा इनामी अपराधी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने सफलतापूर्वक अभियुक्त राहुल सोनकर पुत्र राजू सोनकर (निवासी काली मंदिर गली, पुर्दिलपुर, थाना कोतवाली, गोरखपुर) को गिरफ्तार कर लिया।