Crime in Mumbai: बेटी ने लगाया मां पर देह व्‍यापार में धकेलने का आरोप, मौसा-मौसी भी थे जुर्म में शामिल

मुंबई से अपने गृहनगर बरेली लौटी एक युवती ने अपनी मां, मौसा-मौसी पर पैसे के लिए देह व्‍यापार कराने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 June 2022, 6:32 PM IST
google-preferred

बरेली: मुंबई से अपने गृहनगर बरेली लौटी एक युवती ने अपनी मां, मौसा-मौसी पर पैसे के लिए देह व्‍यापार कराने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। 

जिला प्रोवेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने बुधवार को बताया कि सुभाषनगर निवासी 20 वर्षीय युवती की ओर से दर्ज कराई एफआईआर के मुताबिक, पिछले साल उसकी मां ने एक अंजान व्‍यक्ति से अवैध संबंध बनाने पर मजबूर किया जिसके बाद यह सिलसिला शुरू हो गया।

विरोध करने पर मां, मौसा और मौसी ने बहाने से उसे मुंबई भेज दिया, जहां सगे मामा ने उसे एक डांस बार में लगवा दिया। युवती का आरोप है क‍ि करीब तीन महीने पहले उसके दोनों मामाओं ने उससे देह व्‍यापार शुरू करा द‍िया। (वार्ता)

Published :