गाजीपुर: सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने मंगलसूत्र को लेकर बीजेपी पर किया तीखा हमला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सपा प्रत्याशी मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी ने भाजपा पर बड़े हमले किए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी
सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी


गाजीपुर: समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी आज शनिवार को गाजीपुर में इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और वामपंथी मोर्चे के नेताओं से उनके कार्यालय में मिलने पहुंचे। वे नेताओं के संग मिलकर आगामी चुनाव की रणनीति के लिए कांग्रेस  पार्टी कार्यालय भी पहुंचे और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए और चुनाव की तैयारियों को लेकर जानकारी ली।

यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी की मौत पर परिजनों ने लगाया आरोप

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार 2024 लोकसभा चुनाव इन दिनों मंगलसूत्र की सुरक्षा के मामले को लेकर काफी चर्चा में है। सत्ता और विपक्ष के द्वारा मंगलसूत्र को लेकर लगातार राजनीति गरमाई है।

यह भी पढ़ें | सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर किया बड़ा हमला, पढ़िए पूरी खबर

मंगलसूत्र को लेकर जब अफजाल अंसारी से डाइनामाइट न्यूज ने बात की तो उन्होंने बताया कि पहले मोदी जी ने जो मंगलसूत्र दिया था उसकी सुरक्षा कर ले। हेमा मालिनी ने जो किया धर्मेंद्र की पहली पत्नी के मंगलसूत्र की रक्षा कर दीजिए और किसका बताएं जो स्मृति ईरानी है वह अपने सहेली के मंगलसूत्र की सुरक्षा करने तो नहीं गई जो लोग खुद मंगलसूत्र की कदर नहीं किया वह दूसरे के मंगलसूत्र की सुरक्षा का सवाल खड़ा करते हैं या सिर्फ भावनात्मक खेल रहे हैं। महिलाएं इन बातों को लेकर सबसे ज्यादा गुस्से में है।

यह भी पढ़ें: क्या मुख्तार अंसारी को जेल में जहर दिया गया

जम्मू -कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा के गाजीपुर दौरे को लेकर अफजाल अंसारी ने कहा कि अभी 2 दिन के लिए आए थे आगे 10 दिन के लिए आएंगे और फिर उसके आगे भी आएंगे लेकिन अब उन्हें गाजीपुर की जनता के साथ-साथ सभी देवी देवता पहचान गए हैं।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: बीजेपी नेता पर फायरिंग मामले में तीन दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ, साजिश के एंगल पर भी कर रही जांच

इस दौरान अफजाल अंसारी ने कहा कि दूसरे राउंड का मतदान हो चुका है और उसका रिजल्ट आ रहा है उसमें भी एनडीए गठबंधन काफी पीछे चल रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह जनता संविधान बचाने के लिए और लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करेंगी।
 










संबंधित समाचार