Mukhtar Ansari Death: क्या मुख्तार अंसारी को जेल में जहर दिया गया? विसरा रिपोर्ट से सामने आई सच्चाई
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद परिजन आरोप लगा रहे थे कि उन्हें जेल में जहर दिया गया था, इसको लेकर विसरा जांच कराई गई थी।
उत्तर प्रदेश: बाहुबली मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है। मुख्तार की विसरा जांच की गई थी, जिसमें जहर नहीं मिला है। विसरा रिपोर्ट को फिलहाल न्यायिक टीम को सौंप दिया गया है। अब जांच टीम पूरी रिपोर्ट बनाकर उच्च अफसरों को सौंपेगी। मुख्तार अंसारी के परिजनों ने जेल में उन्हें जहर देने का आरोप लगाया था, जिसके बाद इसको लेकर प्रशासनिक और न्यायिक जांच शुरू हुई थी।
यह भी पढ़ें |
गाजीपुर: मुख्तार अंसारी की मौत पर परिजनों ने लगाया आरोप, जानिए क्या कहा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इससे पहले मुख्तार अंसारी की जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई थी, उसमें भी हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि हुई थी, जिसके बावजूद जेल में जहर दिए जाने के आरोपों की वजह से विसरा लखनऊ में जांच के लिए भेजा गया था।
यह भी पढ़ें |
Custodial Death: उन्नाव जेल में बंद कैदी की मौत, परिजनों पर जेल प्रशासन पर लगाया हत्या का आरोप
बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया, लेकिन परिजनों ने जहर दिए जाने का आरोप लगाया था। इसके बाद 29 मार्च को मुख्तार के शव को देर रात गाजीपुर पैतृक घर ले जाया गया, जहां 30 मार्च की सुबह कालीबाग कब्रिस्तान में उसे सुपुर्द ए खाक किया गया।