Fees Hike: दिल्ली में Private Schools के लिए सरकार ने जारी की Helpline, Parents ऐसे करे CM से शिकायत

राजधानी दिल्ली में स्कूल फीस में हुई बढ़ोत्तरी को लेकर अभिभावकों में गुस्सा नजर आ रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 April 2025, 2:27 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में स्कूलों की फीस बढ़ोत्तरी के खिलाफ अभिभावकों ने मोर्चा खोल रखा है। कई स्कूलों के बाहर तो अभिभावक विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं। अब दिल्ली सरकार ने इस मुद्दे पर बड़ा फैसला लिया है। सरकार की ओर से स्कूल की फीस से जुड़ी शिकायत या समस्या के लिए हेल्पलाइन जारी की है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीएम रेखा गुप्ता ने कहा है कि यदि अभिभावक फीस से जुड़ी समस्या से जूझ रहे हैं तो वे ddeact1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।  दिल्ली सरकार द्वारा बच्चों और अभिभावकों की सुविधा के लिए दिल्ली सरकार ने फीस संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पलाइन ईमेल जारी की है। यदि आपको फीस से जुड़ी कोई भी समस्या हो, तो ddeact1@gmail.com पर मेल करें।

आप ने साधा निशाना

आम आदमी पार्टी (आप) ने निजी स्कूलों की फीस बढ़ने के पीछे भाजपा सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कई आरोप लगाए। पार्टी ने आरोप लगाया पिछले 10 सालों में निजी स्कूल फीस नहीं बढ़ा पाए थे, लेकिन दिल्ली में भाजपा की सरकार आते ही निजी स्कूलों ने 20 से 82 फीसदी तक फीस वृद्धि कर दी है। बच्चों के माता-पिता इसके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही।

भाजपा ने किया बचाव

प्रदेश भाजपा महामंत्री कमलजीत सहरावत ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में कुछ निजी स्कूलों ने फीस बढ़ाई है। इस संबंध में शिकायतों का संज्ञान शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने लिया है और फीस वृद्धि पर रोक लगाते हुए सभी निजी स्कूलों के खाते ऑडिट करवाने का आदेश दिया है। ऑडिट रिपोर्ट आने के बाद ही स्कूल फीस बढ़ा सकेंगे। आप नेता बेवजह बयानबाजी कर रहे हैं।