निचलौल में निजी विद्यालय के छात्रों को परीक्षा से भगाया, अभिभावक भड़के, मामला पहुंचा डीएम के पास
निचलौल पब्लिक स्कूल, कोहड़वल रोड में बड़ा मामला सामने आया है। आरोप है कि प्राधानाचार्य परवेज आलम और प्रबंधक मुख्तार ने पूरी फीस जमा होने के बावजूद कक्षा 5 के दो छात्रों, जाने आलम और अख्तर अली को छह माही परीक्षा के दौरान स्कूल से भगा दिया। अभिभावक का आरोप है कि प्राधानाचार्य ने डीबीएसए से संबंध का दबाव भी दिखाया।