Moradabad में Primary School की Principal बनी हैवान, बच्चे से साथ किया ये काम
मुरादाबाद के एक प्राइमरी स्कूल में तीसरी कक्षा की छात्रा के साथ स्कूल में मारपीट का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुरादाबाद: प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा तीन की छात्रा की आंख में चार फरवरी को चोट लग गई। इससे छात्रा की सीधी आंख की रोशनी चली गई। छात्रा की मां ने प्रधानाध्यापक पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए डीएम और एसएसपी से शिकायत की है। जिलाधिकारी ने छात्रा का उपचार एम्स में कराने के स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिए है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मझोला क्षेत्र के कांशीराम नगर ब्लॉक सी निवासी ज्योति कश्यप की आठ वर्षीय बेटी हिमांशी भोगपुर मिठानी के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन की छात्रा है। छात्रा की मां का आरोप है कि चार जनवरी को प्रधानाध्यापक ने छात्रा को पीट दिया। इससे उसकी आंख में चोट लग गई। धीरे-धीरे आंख की रोशनी चली गई। मुरादाबाद के निजी चिकित्सकों के यहां पर छात्रा का उपचार कराया लेकिन, कोई लाभ नहीं हुआ।
डीएम और एसएसपी से की शिकायत
यह भी पढ़ें |
Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह
मंगलवार को छात्रा की मां ने डीएम अनुज सिंह और एसएसपी सतपाल अंतिल को शिकायती पत्र देकर प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए की छात्रा का उपचार दिल्ली के एम्स में कराया जाए। वहीं एसएसपी ने मझोला पुलिस को पूरे मामले की जांच करके कार्रवाई के आदेश दिए।
एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने ली जानकारी
यह भी पढ़ें |
बस्ती में स्कूल में छात्रा का संदिग्ध मौत, अध्यापक पर लगा ये आरोप
एसएसपी सतपाल अंतिल के आदेश पर मझोला पुलिस विद्यालय पहुंची और प्रधानाध्यापक के साथ छात्रा की कक्षा में पढ़ने वाले अन्य छात्र-छात्राओं से मामले की जानकारी की। प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी ने बताया की छात्रा की आंख में पहले से ही दिक्कत थी। मारपीट का आरोप गलत है।