Nasik News: दिल दहलाने वाली घटना, मोबाइल देखते रहे मां-बाप ...बच्चे की मौत

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के नासिक में एक दुखद हादसा हुआ जिसमें चार साल के मासूम की मौत हो गई। एक होटल की गाड़ी से गाड़ी में सवार होकर वहां खेल रहे बच्चे को चालक ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Nasik News
Nasik News


नासिक : महाराष्ट्र के नासिक में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। दरअसल होटल की पार्किंग में कार की टक्कर से चार साल के बच्चे की मौत हो गई। यह घटना बुधवार शाम को मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित होटल में हुई।

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस ने बताया कि बच्चा अपने पिता के साथ होटल आया था। उसके पिता पेशे से ड्राइवर हैं और अपने कुछ ग्राहकों को होटल छोड़ने के लिए वहां पहुंचे थे। होटल पहुंचने के बाद, जब पिता कार पार्क करने लगे, तो बच्चा वाहन से उतरकर पार्किंग क्षेत्र में खेलने लगा।

यह भी पढ़ें | Accident in Uttar Pradesh: चलती कार में लगी भीषण आग, पढ़िए पूरी खबर

इसी दौरान, एक अन्य व्यक्ति अपनी कार निकाल रहा था, जिसने बच्चे को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया । 

बच्चे को कार के टक्कर से गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद पिता और होटल के सुरक्षा गार्डों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया इस घटना से परिवार में मातम छा गया और होटल के आसपास के लोग भी दुखी हो गए। 

घटना की सूचना मिलते ही इंदिरा नगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।  पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी चालक की तलाश जारी है।   

यह भी पढ़ें | Chakrata Accident: चकराता में खाईं में गिरी पर्यटकों से भरी कार, बच्चों सहित 8 लोग घायल

इस दर्दनाक हादसे के बाद होटल की पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।  लोगों का कहना है कि पार्किंग क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा उपाय नहीं होने के कारण ऐसे हादसे हो सकते हैं।  पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे पार्किंग और सार्वजनिक स्थानों पर गाड़ी चलाते समय सतर्क रहें, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। 

 

 










संबंधित समाचार