

यूपी के फतेहपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक 25 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध हालात में मिला। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खखरेरू थाना क्षेत्र के रुहेललापुर गांव में एक 25 वर्षीय युवक आदित्य अग्रहरि का शव संदिग्ध हालात में मिला। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि, वह गांव के बाहर एक मकान का निर्माण करवा रहा था और रात में अचानक लापता हो गया था। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, मृतक आदित्य अग्रहरि ने शाम करीब 8 बजे अपनी मां से फोन पर बात की थी और जल्द घर लौटने की बात कही थी। जब वह देर रात तक नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में निकले और निर्माणाधीन मकान के पास उसका शव पड़ा मिला।
परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी बच्चे लाल के अनुसार, पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा कर लिया है। प्रारंभिक जांच में मृतक के माथे पर किसी भारी वस्तु से चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हत्या है या कोई दुर्घटना। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ होगी। परिजनों की ओर से अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन यदि कोई संदेह जताया जाता है तो गंभीरता से घटना की जांच की जाएगी।