पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, मुंह में ठूंसा लकड़ी का टुकड़ा, पति समेत 6 पर मुकदमा दर्ज

फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के खटौली गांव में पति ने पत्नी की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 March 2025, 9:45 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद के ललौली थाना क्षेत्र के खटौली गांव में पति ने पत्नी की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। चिल्लाने से रोकने के लिए महिला के मुंह में लकड़ी का टुकड़ा ठूंस दिया गया। इस घटना में पति के परिवारवालों ने भी साथ दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना की सूचना पर मायके पक्ष पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पति समेत छह लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया।

मृतका किरन देवी (28) की शादी 2016 में रोहित पटेल से हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ना जारी थी। भाई कुलदीप ने बताया कि हमारी बहन को बेरहमी से मारा गया।

थाना प्रभारी वृंदावन राय ने बताया कि हत्या की पुष्टि हुई है। मौके से खून से सनी लकड़ी मिली है। पति समेत सभी आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

Published : 
  • 20 March 2025, 9:45 PM IST