रायबरेली: बुजुर्ग के हाथ पैर बांधकर उतारा मौत के घाट
रायबरेली में हाथ पैर बांध बुजुर्ग का शव मिलने से इलाके में सनसनी फेल गई। 55 साल के बुजुर्ग के शरीर पर चोट के निशान भी पाये गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
रायबरेली: जिले में शिवगढ़ थाना क्षेत्र में दौलत खेड़ा गांव की निर्माणाधीन जल निगम की टंकी के पास चौकीदारी का काम करने वाले 55 साल के शिव कुमार की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। शिव कुमार का शव कमरे के बाहर हाथ पैर बंधा मिला है। जानकारी के मुताबिक टंकी में रखा कुछ सामान भी चोरी हुआ है। सम्भावना जताई जा रही है कि सामान चोरी करने वाले ने ही बुजुर्ग की हत्या की होगी। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का परीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक एडिशनल एसपी नवीन कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत पानी का टैंक बन रहा था। यहां पर एक शख्स शिवकुमार चौकीदारी करते थे। सुबह के समय वह मृत अवस्था में पाये गये और उनके हाथ पैर बंधे हुए थे। जैसे ही थाने में सूचित किया गया पुलिस मौके पर पहुंची। साथ में फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर आई।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: भाजपा विधायक का दावा- फर्जी तरीके से बनवा ली थी आतंकी संगठन के शख्श ने आईडी, जाने क्या है पूरा मामला
उन्होंने कहा कि हम लोग घटना के हर पहलुओं की तहकीकात कर रहे हैं। हमारे फील्ड यूनिट की टीम में सर्विलांस की टीम लगी हुई है। हर एविडेंस कलेक्ट किए जा रहे हैं। जल्द से जल्द घटना का अनावरण करने का प्रयास किया जाएगा। यहां इनवर्टर व बैटरी का सामान चोरी हुआ है। अन्य वस्तुएं यहां पर पड़ी हुई हैं। गहराई से जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: आखरी दम तक चोरी को रोकने के लिये अकेले लड़ता रहा बुजुर्ग, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार